Posts

Showing posts from April, 2022

क्या आप जानते हैं? भारत की प्रथम IAS महिला कौन थी? Do you know? Who was the first IAS woman of India?

Image
Hello Everyone, स्वागत है आपके Official Website www.mdfactcentre.blogspot.com पर । जैसे कि आप जानते हैं? आज हम भारत के प्रथम IAS महिला के बारे में Disscus करेंगे ।  (*.) प्रथम भारतीय आईएएस महिला:-   आप  जानते हैं कि भारत एक विशाल देश है। हमारे भारत देश के प्रथम महिला IAS OFFICER अन्ना राजम मल्होत्रा जी थी। अन्ना राजम मल्होत्रा (जन्म: 1927, 17 सितंबर, 2018) भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला थी। वे 1951 बैच की आई॰ ए॰ एस॰ अधिकारी रहीं। ये महाराष्ट्र से थीं। (1.)#सम्मानित किया गया :- हमारे भारत सरकार उनका काम , सुधार के प्रति निष्ठा और लगन की वजह से 1989 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया । 1996 में वो सेवानिवृत्त हुईं । बहुत कम इंसान ऐसे होते हैं जो ख़ुद सफ़लता की सीढ़ियां चढ़ने के साथ ही आने वाली जेनरेशन को प्रेरित करते हैं । अन्ना राजम मल्होत्रा ऐसी ही एक शख़्सियत थीं । जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सफल हुई ।  (2.)#जब सीनियर ने नहीं की मदद :-   एक बार देश की पहली महिला IAS के सामने के एक समस्या खड...